बलौदाबाजार :छत्तीसगढ़ में नई सरकार आते ही अब हर जिले में बुलडोजर सक्रिय हो गए हैं.कई जगहों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं.वहीं कई जगहों पर नए निर्माण कार्य हो रहे हैं.बलौदाबाजार के पलारी में भी कब्रिस्तान के करीब नया निर्माण कार्य शुरु किया गया था.जहां पर जेसीबी की मदद से गड्ढे खोदे जा रहे थे.लेकिन इस जगह पर खुदाई के दौरान बरसो पुराने नरकंकाल जमीन से निकल गए.जिसका विरोध समाज के लोगों ने किया.
पलारी के कब्रिस्तान में निर्माण कार्य के दौरान निकले नरकंकाल, सतनामी समाज ने जताया विरोध - सतनामी समाज
Inferno Came Out During Construction Work बलौदाबाजार के नगर पंचायत पलारी में कब्रिस्तान में निर्माण कार्य के दौरान बरसो पुराने नरकंकाल जमीन के अंदर से निकल गए.जिसके बाद सतनामी समाज के लोगों ने इसका विरोध किया.आखिरकार नगर पंचायत अध्यक्ष की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ. Palari Nagar panchayat Of baloda bazar
![पलारी के कब्रिस्तान में निर्माण कार्य के दौरान निकले नरकंकाल, सतनामी समाज ने जताया विरोध Inferno Came Out During Construction Work](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-12-2023/1200-675-20330215-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 22, 2023, 3:21 PM IST
क्या है मामला ? :नगर पंचायत पलारी के स्थानीय कब्रिस्तान में वर्षों से नगर के सतनामी समुदाय के लोग अपने मृतक परिजनों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. लेकिन कब्रिस्तान में अतिक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत ने इसके चारों ओर दीवार बनाने का निर्णय लिया. दीवार बनाने के लिए जमीन में गड्ढे खोदे जा रहे थे. जिसके कारण जमीन में दबे बरसों पुराने नरकंकाल जमीन से बाहर आ गए.इन नरकंकालों को ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक फेंक दिया.इस बात का पता जब सतनामी समाज को लगा तो विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया.
कब्रिस्तान में बन चुका था तनावपूर्ण माहौल :पलारी के कब्रिस्तान में कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा मौके पर पहुंचे और सूझबूझ का परिचय देते हुए सतनामी समाज के लोगों के समझाया.इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने ठेकेदार की लापरवाही मानी और माफी मांगने की बात कही.इसके बाद ससम्मान नरकंकालों को दफन करने को कहा.जिसके बाद सतनामी समाज का गुस्सा शांत हुआ.