छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आजादी के जश्न की तैयारी पूरी, बलौदाबाजार कलेक्टर ने लिया जायजा - बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंत्री लालजीत सिंह राठिया समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

आजादी के जश्न की तैयारी पूरी

By

Published : Aug 14, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 3:20 PM IST

बलौदाबाजार : शहर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है. आजादी के इस दिन को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाने के लिए सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिले के चक्रपाणी स्टेडियम में स्वतंत्रता पर्व का मुख्य समारोह होगा.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर

स्टेडियम में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फुल ड्रेस रिहर्सल कराया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने तैयारियों का जायजा लिया.

परेड का पूर्वाभ्यास

मंगलवार को स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास हुआ. अभ्यास की समीक्षा के क्रम में एसपी ने परेड की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि 'समन्वय स्थापित करें. परेड और बेहतर हो सकती है. इस पर ध्यान देते हुए और अभ्यास करें'. स्कूली बच्चों ने नाटक और नृत्य का अभ्यास किया.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, देखें वीडियो

लालजीतसिंह राठिया होंगे मुख्य अतिथि

अभ्यास के दौरान जिला कलेक्टर और एसपी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालजीत सिंह राठिया मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

Last Updated : Aug 14, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details