छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नव विवाहित दंपतियों को दी गई प्रोत्साहन राशि, कलेक्टर ने किया चेक का वितरण - Disabled Marriage Promotion Scheme

6 नव विवाहित दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि दी गई. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दिव्यांग दंपत्तियों को पचास-पचास हजार रूपये की प्रोत्याहन राशि का चेक दिया.

Collectors distributing check of incentive amount
प्रोत्साहन राशि का चेक बांटते कलेक्टर

By

Published : Oct 15, 2020, 7:51 PM IST

बलौदाबाजार: संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जिले के 6 नव विवाहित दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि दी गई. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दिव्यांग दंपत्तियों को पचास-पचास हजार रूपये की प्रोत्याहन राशि का चेक दिया.

बलौदाबाजार तहसील की ग्राम पंचायत मगरचबा से आये दिव्यांग शांतनु भट्ट को राज्य सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विभागीय योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में बीस हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया है.

प्रोत्साहन राशि के सदुपयोग के लिए किया प्रेरित

इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी लाभार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की ने भी लाभार्थियों को बधाई देते हुए प्रोत्साहन राशि के तौर पर मिली रकम के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया.

6 दंपतियों को किया गया चेक का वितरण

समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया की विभागीय योजनाओं के तहत निःशक्तजनों को सामाजिक गतिशीलता एवं आर्थिक सुदृढ़ता देने के मकसद से निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 6 दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि चेक का वितरण किया गया.

SPECIAL : कोरोना ने रोकी राजस्व वसूली की रफ्तार, लक्ष्य 6.50 करोड़ का, अब तक मिली 22 प्रतिशत राशि

बलौदाबाजार: संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जिले के 6 नव विवाहित दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि दी गई. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दिव्यांग दंपत्तियों को पचास-पचास हजार रूपये की प्रोत्याहन राशि का चेक दिया.

20 हजार रुपये का दिया गया चेक

बलौदाबाजार तहसील की ग्राम पंचायत मगरचबा से आये दिव्यांग शांतनु भट्ट को राज्य सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विभागीय योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में बीस हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया है.

प्रोत्साहन राशि के सदुपयोग के लिए किया प्रेरित

इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी लाभार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की ने भी लाभार्थियों को बधाई देते हुए प्रोत्साहन राशि के तौर पर मिली रकम के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया.

6 दंपतियों को किया गया चेक का वितरण

समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया की विभागीय योजनाओं के तहत निःशक्तजनों को सामाजिक गतिशीलता एवं आर्थिक सुदृढ़ता देने के मकसद से निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 6 दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि चेक का वितरण किया गया.

इन लोगों को मिला योजना का लाभ

विकासखंड पलारी से मनीषा चतुर्वेदी, पति विरेन्द्र कुमार ग्राम सुंदरी, गौरी साहू, पति कुलदीप साहू ग्राम जारा, अनिशा यादव, पति शिवचरण यादव ग्राम दतान और विकासखंड कसडोल से सविता साहू, पति अरूण साहू ग्राम डुमरपाली, लक्ष्मीन उराव, पति संतोष उराव ग्राम दर्रा, भूमिसुता भोई, पति अश्वनी भोई ग्राम मेटकुला को योजना के तहत राशि का वितरण किया गया.

दिव्यांग बच्चे को भी मिला फायदा

इसके साथ ही कसडोल के पुटपुरा गांव से आए पांच साल के दिव्यांग बच्चे को भी निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से कलाकार फिरीतराम पटेल, प्रीतम ध्रुव एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

मरवाही का महासमर: बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह ने जमा किया नामांकन

विकासखंड पलारी से मनीषा चतुर्वेदी, पति विरेन्द्र कुमार ग्राम सुंदरी, गौरी साहू, पति कुलदीप साहू ग्राम जारा, अनिशा यादव, पति शिवचरण यादव ग्राम दतान और विकासखंड कसडोल से सविता साहू, पति अरूण साहू ग्राम डुमरपाली, लक्ष्मीन उराव, पति संतोष उराव ग्राम दर्रा, भूमिसुता भोई, पति अश्वनी भोई ग्राम मेटकुला को योजना के तहत राशि का वितरण किया गया.

दिव्यांग बच्चे को भी मिला फायदा

इसके साथ ही कसडोल के पुटपुरा गांव से आए पांच साल के दिव्यांग बच्चे को भी निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से कलाकार फिरीतराम पटेल, प्रीतम ध्रुव एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details