बलौदा बाजार:बिलाईगढ़ के जंगलों में इन दिनों धड़ल्ले से वनों की कटाई हो रही है और जिम्मेदार आंख बंद कर सो रहे हैं. वन विभाग की लापरवाही के कारण वन क्षेत्र में लगातार पेड़ों की संख्या घटते जा रही है. हालांकि अब पेड़ों की अंधाधुन कटाई से नाराज आसपास के ग्रामीणों ने इसपर लगाम लगाने के लिए सख्ती से कदम उठाने की बात कही है. वहीं अधिकारी इस मामले में मौन हैं.
बिलाईगढ़ ब्लॉक के तेंदुदरहा और मुड़कट्टा इलाके के जंगलों में बीते 15 दिनों से लगातार पेड़ों की अवैध कटाई कर परिवहन करने की शिकायत तेंदुदरहा के ग्रामीणों और वन समूह के लोगों को मिल रही थी. इसकी शिकायत भटगांव डिपो रेंजर के पास कई बार करने बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो, तेंदुदरहा के ग्रामीण और वन समूह के लोगों ने 20 सितंबर की रात जंगल की ओर से आ रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर को खुद ही पकड़ने चले गए. जहां ड्राइवर से पूछताछ की गई, तो ड्राइवर ने सही जवाब नहीं दिया और ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर की रातभर देखभाल की और सुबह होते ही इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी जगदीश प्रसाद जायसवाल को दी.