बलौदा बाजार: जिले के शासकीय शराब दुकानों में ओवर रेट में शराब बेचने की शिकायत लगातार मिल रही है. आरोप है कि ग्राहकों द्वारा शराब दुकानदारों से बिल मांगे जाने पर उन्हें बिल भी नहीं दिया जाता है, वहीं सरकारी दुकानों में काम करने वाले सेल्समैन अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कोचियों को कर रहे हैं.
बलौदा बाजार: शासकीय दुकानों से हो रही शराब की अवैध सप्लाई, जांच के निर्देश - बलौदा बाजार
ग्राहकों ने शासकीय शराब दुकानों के दुकानदारों पर बिल मांगे जाने पर बिल नहीं देने और कोचियों को अवैध तरीके से शराब सप्लाई करने का आरोप लगाया है.
अवैध शराब की हो रही बिक्री
एक ओर जहां पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी शराब दुकानों से ही कोचियों को शराब बेचकर गांव में शराब की बिक्री की जा रही है. मामले में जिला आबकारी अधिकारी नवीन प्रताब सिंह तोमर ने कहा है कि विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल कर लोग अपनी शिकयत दर्ज करा सकते हैं.
कार्रवाई में 50 लोग बर्खास्त
उन्होंने बताया कि अवैध शराब बिक्री को लेकर इससे पहले भी शिकायत मिली थी जिसपर कार्रवाई करते हुए 50 लोगों को बर्खास्त और कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके साथ ही शराब दुकानों से जो गलत तरीके से शराब कोचियो को दी जा रही है उस पर जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.