बलौदाबाजार :महानदी में अवैध रेत उत्खनन से एक ओर जहां नदी का सीना छलनी हो रहा है. वहीं बारिश के मौसम में ये उत्खनन किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकता है. मंगलवार की रात को अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से पांच हाईवा नदी में फंस गए थे. हालांकि समय रहते हाईवा ड्राइवर और क्लीनरों को बचा लिया गया था.
दरअसल, महानदी में शिवरीनारायण, देवरी, खोरसी, पड़रिया, तनौद पांच गांवों में खनिज विभाग ने रेत घाट की स्वीकृति प्रदान की है, लेकिन रेत माफिया नियमों को दरकिनार कर नदी में बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
रेत के ये ठेकेदार मुनाफे के लालच में लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं. बारिश के मौसम में नदी में हाईवा उतारे जा रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो कई बड़े सवाल पैदा करता है.
'उच्च अधिकारियों से की जाएगी बात'
मामले में तहसीलदार का कहना है कि, 'पूर्व में रेत घाट के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उच्च अधिकारियों से बात कर आगे की कार्यवाही की जाएगी'.
'खनिज विभाग करेगा कार्रवाई'
वहीं नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि खनिज विभाग को जानकारी दी गई है और अब आगे की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की जाएगी'.