छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: मोहतरा घाट पर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, प्रशासन मौन - महानदी

कसडोल विकासखंड के मोहतरा घाट पर रात में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. वहीं माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जिम्मेदारों के हाथ-पैर फूल रहे हैं.

Illegal sand quarrying in kasdol
रेत का अवैध उत्खनन

By

Published : May 23, 2020, 4:53 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:27 PM IST

बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड के मोहतरा रेत घाट पर रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं. रात में एनजीटी की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. बता दें कि कसडोल की जीवनदायिनी महानदी में रात में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन से ना केवल शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि बेधड़क हो रहे खनन से महानदी का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है. ऐसे में बरसात के समय तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है.

मोहतरा घाट में रेत का अवैध उत्खनन

कसडोल विकासखंड के मोहतरा रेत घाट से स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे से लगातार रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि कसडोल तहसील कार्यालय और कसडोल थाने के सामने से रात में गाड़ियां निकल रही हैं, लेकिन इन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जिम्मेदारों के हाथ-पैर फूल रहे हैं.

मोहतरा घाट में रेत का अवैध उत्खनन

पढ़ें-जांजगीर चांपा: क्वॉरेंटाइन सेंटर की एक गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

SDM ने कही कार्रवाई की बात

मोहतरा रेत घाट से रात में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर जब ETV भारत की टीम ने कसडोल एसडीएम टेक चंद अग्रवाल से सवाल पूछा, तो उन्होंने रेत उत्खनन की जानकारी होने से साफ मना कर दिया. हालांकि कसडोल एसडीएम का कहना है कि रात में रेत का उत्खनन करना नियम के खिलाफ है और अगर ऐसा हो रहा है, तो खनिज विभाग की टीम भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी. अब देखना होगा कि इन रेत माफियाओं के खिलाफ क्या और कब तक कार्रवाई होती है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details