बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड के मोहतरा रेत घाट पर रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं. रात में एनजीटी की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. बता दें कि कसडोल की जीवनदायिनी महानदी में रात में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन से ना केवल शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि बेधड़क हो रहे खनन से महानदी का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है. ऐसे में बरसात के समय तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है.
कसडोल विकासखंड के मोहतरा रेत घाट से स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे से लगातार रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि कसडोल तहसील कार्यालय और कसडोल थाने के सामने से रात में गाड़ियां निकल रही हैं, लेकिन इन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जिम्मेदारों के हाथ-पैर फूल रहे हैं.