छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, पिकअप चालक फरार - भाटापारा सड़क हादसे में मौत

भाटापारा सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है. दोनों पाटन के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है.

road accident
road accident

By

Published : Feb 1, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 3:49 PM IST

बलौदाबाजार : भाटापारा में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. बोरसी में पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मृतक पति-पत्नी पाटन के रहने वाले थे. जो भाटापारा की ओर जा रहे थे. तभी तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है.

पढ़ें :जशपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवतियां गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के मामले

  • 12 दिसंबर को कोरबा में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
  • 10 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई थी.
  • 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई थी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.
  • 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई थी.
  • 2 दिसंबर को कोरबा में हुए सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत हो गई थी.
  • 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी.
  • 1 दिसंबर को केशकाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक ट्रेलर दुर्घटना का शिकार हो गया था. हादसे के बाद नेशनल हाइवे 4 घंटे तक जाम रहा.
  • 1 दिसंबर को कोरबा में बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला दिया था. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
  • 1 दिसंबर को कोरबा के कटघोरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी थी, हादसे में एक की मौत हो गई थी 2 लोग घायल हुए थे.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े -

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.
Last Updated : Feb 1, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details