भाटापारा: भाटापारा थाना क्षेत्र में 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन कोनी बंजर गांव में चरित्र शंका में पत्नी की धारदार हशियार से हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
चरित्र शंका में पति ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बलौदाबाजार क्राइम न्यूज
भाटापारा थाना क्षेत्र के कोनी गांव में एक पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को कोनी गांव में एक महिला के शव मिलने की खबर मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि महिला उसी गांव की रहने वाली है. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का अपनी बहन के पति के साथ अवैध संबंध था. कई बार समझाने के बाद भी वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही थी. रोज-रोज के लड़ाई झगड़े से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है.