छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन - बलौदाबाजार-भाटापारा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल को सम्मान

भाटापारा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सरला निहलानी का सम्मान किया गया.

Women's Honors Program in Balodabazar
महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Mar 8, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 2:10 PM IST

बलौदाबाजारःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सरला निहलानी का सम्मान किया गया. उनके साथ ही भाटापारा के सामाजिक, सफाई, स्वास्थ्य, पुलिसिंग जैसे कई अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया गया.

महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन

भाटापारा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अक्षरदीप समिति की ओर से नारी सशक्तिकरण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाटापारा ASP निवेदिता पाल जो महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उन्हें मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

-Woman's Day: गोबर के दिये और हर्बल गुलाल ने महिलाओं की जिंदगी में लाई रोशनी के साथ खुशियों के रंग

महिला दिवस पर सम्मान कार्यक्रम

भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सरला निहलानी को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. साथ ही कोरोना संकट काल में सफाई करने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया गया. समाजसेवा, स्वास्थ्य, पुलिसिंग जैसे अनेक क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रही महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. महिलाओं और युवतियों को प्रोत्साहन देते हुए आगे बढ़ने के साथ-साथ हर क्षेत्र में पुरुष से कन्धा मिलाकर कार्य करने और राज्य-देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

Last Updated : Mar 8, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details