बलौदाबाजार: साहू समाज शपथ ग्रहण समारोह तहसील एवं परिक्षेत्र कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम पवनी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज अर्जुन हिरवानी, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू, जिलाध्यक्ष साहू समाज बलौदाबाजार धनंजय साहू, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय समेत साहू समाज मे तमाम पदाधिकारी भी शामिल हुए.
बलौदाबाजार जिले में तहसील एवं परिक्षेत्र साहू समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष और गृहमंत्री ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सत्य और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई. साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने साहू समाज को एकजुट होने की बात कही. समाज के नियम और कानून की जानकारी दी. कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने के लिए भुपेश सरकार को धन्यवाद दिया.