बलौदा बाजार: पुलिस लगातार ये कोशिश कर रही कि साइबर अपराधों में कमी आए. बावजूद इसके साइबर अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस के मुताबिक बीते दिनों साइबर ठगों ने फाइनेंसियल फ्रॉड की कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस लगातार लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरुक करती रहती है. पुलिस की जागरुकता का असर कुछ लोगों पर तो होता है, कुछ लोग अपनी गलती से साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं. साइबर ठग इतने शातिर होते हैं कि आपको बातों में उलझाकर आपका खाता खाली कर देते हैं.
अब पुलिस के नाम से भी ठगी: बलौदा बाजार पुलिस के सामने साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. ठगी करने वाले गिरोह के शातिर लोग पुलिस के पोर्टल से ही फरियादियों के नंबर लेकर उनको अब ठग रहे हैं. ठगी करने वाले शातिर बदमाश खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर केस रफा दफा करने की बात कहकर पैसे वसूल रहे हैं. मामले का खुलासा होने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस का कहना है कि कोई भी फोन थाने से इस तरह के नहीं जाते हैं. जब भी किसी फरियादी को पास इस तरह के फोन जाएं तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करें.