बलौदा बाजार: कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है. हमारे कोरोना वारियर्स न केवल इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर मसीहा बन कर लोगों की मदद भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में बिलासपुर और बलौदा बाजार पुलिस ने कसडोल थाना क्षेत्र के गांव में एक जरूरतमंद महिला के घर दवा पहुंचायी.
इस लॉकडाउन में जहां एक ओर पुलिस की सख्ती सामने आई है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस का वो छिपा हुआ चेहरा सामने आया है, जिसने मानवता की मिसाल पेश कर दी है. ऐसा ही एक वाकया सामने आया है कसडोल थाना क्षेत्र के कटगी गांव से जहां कसडोल पुलिस ने दिल की मरीज एक महिला के घर दवा पहुंचाई है. महिला का बेटा असलम खान बिलासपुर में रहता है. असलम खान लॉकडाउन में बिलासपुर में ही फंस गया और चाहते हुए भी दवाई लेकर वापस अपने गांव कटगी नहीं आ पा रहा था. असलम को अपने मां की चिंता सताने लगी, क्योंकि असलम की मां के पास महज 13 दिन की दवाई ही बची थी और वो दवाई सिर्फ बिलासपुर में ही उपलब्ध थी.