बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की ओर से महिला प्रताड़ना के प्रकरणों की सुनवाई हुई. सुनवाई पुराना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला आयोग की ममता साहू की उपस्थिति में हुई. इसमें महिला प्रताड़ना की 29 प्रकरणों को चिन्हांकित किया गया. इसमें 27 प्रकरणों से संबंधित महिला उपस्थित रहीं. वहीं 11 प्रकरणों को नस्तिबध्द किया गया. ममता साहू ने आश्वासन दिया कि हर स्तर के प्रकरणों की सुनवाई होगी.
मामले में नहीं होती कार्रवाई
बच्चों के लिए जहां पॉस्को एक्ट है, वहीं महिलाओं के लिए महिला आयोग है. ममता ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं की शिकायत है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है. एक मामले में चर्चा करते हुए कहा कि भाटापारा ग्रामीण थाना में अपहरण का मामला पंजीबद्ध कराया गया था.