बलौदाबाजार:जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर जिले में हो रहे टीकाकरण की जानकारी दी. जिले में अभी 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष परिस्थितियों में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को जिनको बीपी, शुगर जैसे बीमारी है उनको भी टीका लगाया जा रहा है. जिले में कुल 17 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है. हर केंद्रों में 120 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
आम लोगों को लग रहा कोरोना का टीका
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में कुल 17 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है. जिसमे हर रोज 120 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. डॉ सोनवानी ने बताया कि अभी सिर्फ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जिनको बीपी, शुगर जैसे बीमारी है. उनको टीका लगाया जा रहा है. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाया अनिवार्य है. अभी तक जिले में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 27 लोगों और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 290 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.