बलौदा बाजार: कोरोना की तीसरी लहर(Corona third wave) के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 12 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था. जो फेल हो गया. प्रशासन की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले सभी 45+ के लोगों का 100% टीकाकरण करने का टारगेट रखा था. 12 हजार वैक्सीनेशन के टारगेट में जिले में सिर्फ 248 लोगों का ही टीकाकरण किया गया.
129 टीकाकरण केंद्रों पर सिर्फ 248 लोगों ने लगवाया टीका
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने 12 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, लेकिन महज 248 लोगों ने ही कोविड टीका लगवाया. 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है. जिले में 129 टीकाकरण केंद्र में कर्मचारियों को तैनात किया गया था, लेकिन कर्मचारी सिर्फ लोगों का इंतजार ही करते रह गए और मात्र 248 लोग ही टीका लगवाने सेंटर पहुंचे. इसमें 238 लोगों को कोविशिल्ड और 10 को कोवैक्सिन टीका लगाया गया. जबकि जिले के हर ब्लॉक में 2-2 हजार टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.