छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में वैक्सीनेशन में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग, 12 हजार का टारगेट, 248 को लगा टीका - डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल

बलौदा बाजार में स्वास्थ्य विभाग ( Health Department of balodabazar) टीकाकरण में पिछड़ता जा रहा है. जिले में हर दिन 12 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन महज 248 लोगों को ही टीका लग पाया है.

Health Department failed in Vaccination in Baloda Bazar
बलौदा बाजार में वैक्सीनेशन

By

Published : May 29, 2021, 12:54 PM IST

Updated : May 29, 2021, 2:18 PM IST

बलौदा बाजार: कोरोना की तीसरी लहर(Corona third wave) के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 12 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था. जो फेल हो गया. प्रशासन की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले सभी 45+ के लोगों का 100% टीकाकरण करने का टारगेट रखा था. 12 हजार वैक्सीनेशन के टारगेट में जिले में सिर्फ 248 लोगों का ही टीकाकरण किया गया.

129 टीकाकरण केंद्रों पर सिर्फ 248 लोगों ने लगवाया टीका

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने 12 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, लेकिन महज 248 लोगों ने ही कोविड टीका लगवाया. 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है. जिले में 129 टीकाकरण केंद्र में कर्मचारियों को तैनात किया गया था, लेकिन कर्मचारी सिर्फ लोगों का इंतजार ही करते रह गए और मात्र 248 लोग ही टीका लगवाने सेंटर पहुंचे. इसमें 238 लोगों को कोविशिल्ड और 10 को कोवैक्सिन टीका लगाया गया. जबकि जिले के हर ब्लॉक में 2-2 हजार टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

बलौदाबाजार में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, बैंकों-बाजारों में उमड़ी भीड़

12 हजार टीकाकरण का लक्ष्य

जिला प्रशासन के अनुसार जिले के सभी 6 विकासखंडों में 2-2 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई थी. टीका लगवाने के लिए लोगों को ज्यादा दूर तक नहीं जाना पड़े, इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाकर 112 कर दी गई है. बावजूद इसके लोग सिर्फ 2 फीसदी लोग की टीका लगवाने पहुंचे. जिले में अभी भी 1 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाना बाकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जिले में अभी 30 हजार वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं. 29 मई को 50 हजार और डोज मिलने की संभावना है, लेकिन सवाल यह है कि सिर्फ वैक्सीन के डोज होने से क्या होगा अगर जिले के लोग वैक्सीनेशन के लिए ही न आएं.

Last Updated : May 29, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details