बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा में रहने वाली एक दिव्यांग महिला प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद भी आवास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. इससे परेशान होकर महिला ने अपने परिजनों के साथ कलेक्टर के पास शिकायत की है.
बलौदाबाजार: PM आवास योजना में है नाम, फिर भी घर के लिए भटक रही दिव्यांग - बलौदाबाजार में पीएम आवास योजना
भाटापारा में रहने वाली एक दिव्यांग महिला प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद भी आवास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.
हर आखिरी व्यक्ति तक आवास पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने ये पहल की है, लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से इस दिव्यांग गणेशिया बाई पटेल को रहने के लिए घर नहीं मिल पा रहा है. गणेशिया जन्म से गूंगी है और उनकी एक लड़की है, जिसकी शादी करने की उम्र है. वहीं गणेशिया को किसी भी तरह का पेंशन भी नहीं दिया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद भी जगह छोटे होने और दूसरे कई कारणों की वजह से आवास का निर्माण नहीं किया गया है. वर्तमान में गणेशिया की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.
गणेशिया बाई के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची वार्ड की मितानीन ने बताया कि वह भाटापारा नगरपालिका के चक्कर लगा कर थक चुके हैं. अब उनकी आस पूरी तरह से टुट चुकी है और कलेक्टर से वह न्याय की गुहार लगाने आए हैं.