बलौदाबाजार:गृहिणी चाइल्ड लाइन बलौदाबाजार-भाटापारा के एक साल पूरे पर ऑनलाइन चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न स्कूलों से चित्रकला में 52 और रंगोली में 29 बच्चों ने भाग लिया. चित्रकला प्रतियोगिता में पहले स्थान पर समीर वर्मा, दूसरे स्थान पर हरिचा पुलतामकर, तीसरे स्थान पर संस्कृति सिंह रहीं. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डिंपल यादव, द्वितीय स्थान पर कोहल सोनी, तृतीय स्थान पर अनीता साहू रहीं.
चाइल्ड लाइन कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास महंत, सीडब्ल्यूसी के मेम्बर नरेन्द्र बधमार, सिविल सर्जन ए के झवर, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर स्वाति यदु, सखी वन स्टाफ से तुलिका परगनिहा मौजूद रहे.
विजेताओं को मिला पुरस्कार
अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में बच्चों और सभी अतिथियों ने सेलिब्रेशन केक भी काटा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बच्चों से प्रश्न किया कि वो क्या बना चाहते हैं? बच्चों को समझाया कि आप यदि 12वीं तक अच्छे से मेहनत करते हैं तो आगे आप बहुत खुश रहेंगे. मोबाइल पर गेम खेलने या गाना सुनने से बेहतर है कि अपने प्रेरणास्त्रोत व्यक्तियों के बारे में जाना जाए कि उन्होंने कैसे मेहनत की.
चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना