बलौदाबाजार : कोतवाली थाना क्षेत्र के करहीबाजार चौकी के बिटकुली गांव में एक युवक ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला ने पोते को शराब पीने से मना किया था, जिससे गुस्साए युवक ने वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, बुजुर्ग महिला रमहीन बाई लहरी अपने पोते को उसकी शराब की लत छोड़ने के लिए टोका करती थी. वारदात वाले दिन भी बुजुर्ग ने युवक से शराब पीने को मना किया, जिससे गुस्साए पोते उत्तम कुमार लहरी ने लोहे की रॉड से दादी पर वार कर दिया.