बलौदाबाजार:जिले में शनिवार को धोबी तालाब का गहरीकरण वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद धर्मेंद्र वर्मा की ओर से कराया जा रहा था, जिसमें किसी भी प्रकार के कागजात नहीं मिले थे. ठीक 2 घंटे बाद अचानक उनके पास छुट्टी के दिन रॉयल्टी बुक देखने को मिला. आवेदक को 4 अप्रैल को ही रॉयलटी बुक मिल गई थी जबकि 5 तारीख को यह जारी हुई. मुरुम रॉयल्टी के संबंध में खनिज निरीक्षक भूपेंद्र भक्त ने बताया कि "आवेदक ने 10 मार्च 2023 को धोबी तालाब का गहरीकरण के लिए आवेदन किया था, जिसका कलेक्टर से अनुमोदन करा कर 4 अप्रैल को चालान पटाया गया था और 5 अप्रैल को पर्ची जारी किया गया."
खनिज विभाग के बाबू ने उठाया मिलीभगत से पर्दा:पर्ची जारी करने वाले खनिज कार्यालय के बाबू श्याम पैकरा का कहना है कि "पर्ची खनिज इस्पेक्टर भूपेन्द्र भट्ट के कहने पर 3 अप्रैल की बैक डेट में जारी हुई थी. यह पर्ची 4 अप्रैल को शाम 4:30 बजे छुट्टी के दिन बनाकर जारी की थी." नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जैसवाल के मुताबिक "मुरुम से भरी ओवरलोड गाड़ियां पकड़ी गईं थीं. सूचना के बाद भी न तो खनिज विभाग ने कोई कार्रवाई की और न ही विभागीय टीम मौके पर ही पहुंची."