बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार हर गांव को शहर से जोड़ने के लिए पक्की सड़कों की निर्माण करा रही है, तो वहीं दूसरी ओर बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर में सरकार की यह कोशिश दम तोड़ती नजर आ रही है.
जर्जर में तब्दील हुई सड़क, अनसुना कर रहे अधिकारी दरअसल, बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोपालपुर से अमलीडीह जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर गढ्ढे में तब्दील हो गई है, जिसके कारण राहगीरों को सड़क पर चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने ETV से समस्याओं का किया जिक्र
बता दें कि इस मार्ग पर शासकीय स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल हैं, जहां रोज हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे और एंबुलेंस का आना-जाना लगा रहता है. इस मामले में ग्रामीणों से जब ETV भारत ने बातचीत की, तो उनका कहना था कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक को आवेदन दे चुके हैं. बावजूद इसके कोई भी अधिकारी यहां झांकने तक नहीं आया है. सड़क की हालत पिछले 9 वर्षों से जस की तस बनी हुई है.
एक्सीडेंट होने का बना रहता है डर
वहीं मामले में ग्रामीणों ने बताया कि 'सड़क पर बने गढ्ढे के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा हमेशा बना रहता है. इस सड़क से 10 से 15 गांवों का सम्पर्क जुड़ा हुआ है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्याओं को अनसुना कर देते हैं, जिसका दंश ग्रामीण पिछले 8 से 9 साल से झेल रहे हैं'.