बलौदाबाजार:भाटापारा के सरकारी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्कॉलरशिप के मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है. छात्र-छात्राओं ने 2 साल से स्कॉलरशिप नहीं देने का आरोप कॉलेज प्रबंधन पर लगाया है. इस मामले में छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले छात्रों को भी स्कॉलरशिप देने में देरी हुई है. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों के भीतर इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें कि भाटापारा में कॉलेज के BPL श्रेणी के छात्र-छात्राओं को अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिल पाया है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में इकट्ठा होकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के इस मांग को NSUI के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया है.