Girl Murder In Baloda Bazar: युवती की हत्या कर लाश श्मशान में फेंका, कुत्तों ने खाया शव का हाथ - Baloda Bazar News
Girl Murder In Baloda Bazar युवती की दर्दनाक हत्या कर शव को फेंकने का मामला बलौदाबाजार जिले में सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. युवती का रेप करके हत्या की आशंका जताई जा रही है. Baloda Bazar News
युवती की हत्या
By
Published : Jul 2, 2023, 2:31 PM IST
|
Updated : Jul 2, 2023, 3:03 PM IST
हत्या कर लाश श्मशान में फेंका
बलौदाबाजार:एक युवती का शव श्मशान के डबरी किनारे मिला है. जिससे बलौदाबाजार के कौड़िया गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से फोरेंसिक टीम बुलाई गई है. मामला पलारी थाना क्षेत्र का है.
क्या है पूरा मामला: घटनास्थल पर शव के एक हाथ के आधा हिस्सा गायब है, जिसे कुत्तों के खाने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा चबूतरे से लेकर डबरी तक घसीटने के निशान मिले हैं. साथ ही पास में खून ही खून फैला हुआ था. इसी वजह से आशंका जताई जा रही है कि युवती की रेप करके हत्या की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से फोरेंसिक टीम बुलाई गई है. अब पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही हत्या और हत्यारों के बारें कुछ पता चलेगा.
ग्रामाणों को मिली लाश: पलारी गिधपुरी मार्ग से करीब 100 मीटर अंदर कौड़िया गांव का श्मशान है. ग्रामीण जब आज सुबह अपने खेत जा रहे थे. इसी दौरान एक शख्स डबरी तक गया. तब उसे बदबू आई, पास जाकर देखने पर युवती का शव पड़ा हुआ मिला. पता लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी.
जांच करने पहुंची फॉरेसिंक की टीम: श्मशान के आस-पास कुछ कुत्ते भी घूम रहे थे. लड़की का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था और शरीर डबरी के पानी के अंदर था. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पलारी पुलिस की टीम पहुंची. फिर रायपुर से फॉरेंसिक की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पलारी पुलिस और रायपुर से फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.
पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका:पुलिस के मुताबिक, युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच रही होगी. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. सिर पर किसी भारी चीज से मारने के निशान और घसीटने का निशान है. इसलिए पुलिस का कहना है कि पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या की गई है. शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती यहां किसी के साथ पहुंची होगी. उस दौरान उसका विवाद हुआ होगा. फिर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले का खुलासा हो पाएगा. अभी जांच जारी है.