बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के तेंदूभाटा गांव में 18 साल की युवती का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. युवती शनिवार देर शाम से लापता थी. वहीं शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बलौदाबाजार : पेड़ से लटका मिला युवती का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - हत्या कि आशंका
तेंदूभाटा गांव में एक युवती का शव पेड़ पर लटका मिला है. युवती शनिवार शाम 4 बजे से घर से गायब थी, जिसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस को शव के पास से एक सोने का मंगलसूत्र और अंगूठी भी मिली है.
पेड़ से लटका मिला शव
मामला गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र के तेंदूभाटा गांव का है, जहां युवती का शव पेड़ पर लटका मिला है. युवती ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
पेड़ से लटकी मिली लाश
बताया जा रहा है कि, युवती शनिवार शाम 4 बजे से घर से गायब थी, जिसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन रविवार दोपहर उसकी पेड़ से लटकी लाश मिली. पुलिस को शव के पास से एक सोने का मंगलसूत्र और अंगूठी भी मिली है.