बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के सूतिउरकुली गांव में BA फास्ट ईयर की एक छात्रा ने कीटनाशक पीकर कर आत्महत्या कर ली है. छात्रा की आत्महत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची बिलाईगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बलौदाबाजार: BA फस्ट ईयर की छात्रा ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या - छात्रा ने की आत्महत्या
बिलाईगढ़ के सूतिउरकुली गांव में एक छात्रा ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
छात्रा के कीटनाशक पीने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने छात्रा को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया. जहां छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे महासमुंद हॉस्पिटल रिफर किया गया. लेकिन अस्पताल जाने के रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने कहा कि हम घर पर ही थे, आत्महत्या के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल शव को बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.