बलौदा बाजार:बापू की 150वीं जयंती पर बलौदा बाजार गांधी विचार पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा सब्जी मंडी प्रांगण से शुरू होकर, शहर के प्रमुख गलियों से होते हुए गांधी चौक पर सभा के रूप में तब्दील हो गई. जहां वक्ताओं ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही समाज और देश के उत्थान के लिए गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया.
गांधी@150: बापू के विचार जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली 'गांधी विचार पदयात्रा'
बापू की 150वीं जयंती पर बलौदा बाजार गांधी विचार पदयात्रा निकाली गई.यात्रा गांधी जी के प्रिय भजनों और उनकी जयकारों के उद्घोष के साथ आगे बढ़ी. यात्रा में सभी तबके के लोग शामिल हुए थे.
वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के उन गिने-चुने जगहों में शामिल है, जहां गांधी जी के चरण पड़े हैं. वक्ताओं ने बताया कि नवंबर 1933 में गांधी जी का यहां आये थे और मंडी प्रांगण से छुआछूत के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाया था.
यात्रा गांधी जी के प्रिय भजनों और उनकी जयकारों के उद्घोष के साथ आगे बढ़ी. यात्रा में सभी तबके के लोग शामिल हुए. यात्रा साफ-सफाई, कुपोषण और एनीमिया के खिलाफ जंग जैसे गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करते गांधी चौक पहुंची.