छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वारदात वाली जगहों पर लगे CCTV फुटेज और मुखबिरों के सूचना पर गाड़ियों की खोजबीन शुरू की.आरसी एवं लाइसेंस बनाकर धोखधड़ी कर गाड़ियों को बेचा गया था.

7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2019, 5:26 PM IST

भाटापारा: पुलिस ने चोरी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने चोरी की कई शिकायतें दर्ज हुई थीं. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रणनीति बनाई और जांच शुरू की. अभियान में 7 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

नही थम रहा चोरों का आतंक
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वारदात वाली जगहों पर लगे CCTV फुटेज और मुखबिरों के सूचना पर गाड़ियों की खोजबीन शुरू की, जिसमें बिलासपुर, मुंगेली, भाटापारा, बेमेतरा, रायपुर इन सभी जगहों पर तलाशी की गई. सभी जगहों से गाड़ी खरीदने वालों से गाड़ियां बरामद की गई.

9 मोटर साइकिल समेत फर्जी दस्तावेज जब्त
वहीं पता चला कि गाड़ियों के नकली कागजात, आरसी एवं लाइसेंस बनाकर धोखधड़ी कर गाड़ियों को बेचा गया था. जिसमें पुलिस ने चोरी के 7 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 9 मोटर साइकिल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. जिसमें से जब्त मोटर साइकिल की कीमत तकरीबन 3 लाख 60 हजार आंकी गई है. जिसमें से 2 गाड़ियां भाटापारा से चोरी हुई थीं, तो कुछ बिलासपुर से. साथ ही कुछ गाड़ियों की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिसके गाड़ी मालिकों का पता किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details