छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल, क्वॉरेंटाइन सेंटर में बांटे गए मुफ्त सेनेटरी पैड

बलौदाबाजार में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल पर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मुफ्त सेनेटरी नैपकिन दिए जा रहे हैं. साथ ही इसके प्रति महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है.

Free sanitary napkins provided at Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिए गए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन

By

Published : May 28, 2020, 11:08 AM IST

बलौदाबाजार: क्वॉरेंटाइन सेंटर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से करीब 7 हजार सेनेटरी नैपकिन महिलाओं को दिए जा रहे हैं. जिले की प्रशिक्षु IAS नम्रता जैन ने बलौदाबाजार तहसील के ग्राम करमदा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में इसका वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही महिलाओं से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए, सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता और अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिए गए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन

इसके साथ ही उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. यहां रह रहे मजदूरों को दिए जा रहे खाने और रहने की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली है. स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सृष्टि मिश्रा ने भी महिलाओं को सेनेटरी पैड के उपयोग और उसके डिस्पोज करने की विस्तार से जानकारी दी है.

पढ़ें: अजीत जोगी को फिर आया कार्डियक अरेस्ट, हालत बेहद नाजुक

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

जिला पंचायत CEO आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि हमारा जिला राज्य का पहला जिला जो इस तरह अभिनव प्रयास कर रहा है. कोविड-19 की लड़ाई में महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सजग होना जरूरी है. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के 7 सौ 63 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16 वर्ष से 40 साल की महिलाओं को सेनेटरी पैड का मुफ्त वितरण किया जाएगा. क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षा का ख्याल जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इसके लिए अन्य राज्यों से लौटी कई महिलाओं ने प्रशासन के प्रयास की सराहना की है. साथ ही इस मदद के लिए उनका धन्यवाद किया है.

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बांटे सेनेटरी पैड

जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के विशेष प्रयासों से ये मदद अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से जिला प्रशासन को दिया गया है. इस दौरान गांव के सरपंच सावन बघेल, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, अतिरिक्त जिला पंचायत CEO हरिशंकर चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी स्वच्छता मुरली यदु, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के के यदु, बलौदाबाजार जनपद पंचायत CEO अनिल कुमार समेत गांव की महिला कमांडो भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details