छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

25 लाख के इनाम के चक्कर में युवक ने गंवाए 64 हजार, ठगी का हुआ शिकार - Fraud for kbc in bhathapara

बलौदा बाजार के भाटापारा में क्विज शो में 25 लाख रुपए जीतने का लालच देकर, युवक से 64 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कलाकत्ता से एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया.

25 लाख के इनाम के नाम पर ठगी

By

Published : Nov 16, 2019, 8:10 AM IST

बलौदा बाजारःभाटापारा के एक युवक के साथ क्विंज शो में 25 लाख का इनाम जीतने और राशि पाने की लालच देकर 64 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने इनाम की राशि पाने के लिए तीन किस्तों में रुपए जमा कराया है.

25 लाख के इनाम के नाम पर ठगी

युवक ने ठगी का एहसास होने पर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता से एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

तीन किस्त में रुपए जमा कराए
पीड़ित ओमप्रकाश गांव बुचीपार का रहने वाला है. ओमप्रकाश को मोबाइल के माध्यम से क्विज गेम शो में 25 लाख रुपये जीतने की जानकारी मिली. इनाम की राशि को पाने के लिए उसे 64 हजार रूपए जमा कराने के लिए कहा गया. इसके बाद ओमप्रकाश ने लालच में आकर अलग-अलग तीन किस्तों में राशि जमा कराया. पहली किस्त 24 हजार और दूसरी किस्त 25 हजार रुपए पूजा कुमारी के खातें में जमा कराया और 15 हजार रुपए की तीसरी किस्त करन सिंह के खाते में जमा कराया.

पढे़ंः-एक दिसंबर से जगदलपुर में शुरू होगी हवाई सेवा : सूत्र

मामले की पुलिस में की शिकायत
तीन किस्तों में रुपये जमा कराने के बाद भी ओमप्रकाश को इनाम की राशि नहीं मिलने पर एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हुआ है, जिसके बाद ओमप्रकाश ने पुलिस में मामले में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन के लिए एक टीम को कोलकाता भेजा, जहां से आरोपी महिला पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही ठगी के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details