छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: एक्सपायरी दवा पाए जाने पर बंद किए गए दवाखाने बिना अनुमति फिर खुले - दवाखाने में एक्सपायरी दवाइयां का विक्रय

14 मई को बलौदा बाजार के बिरजू साहू दवाखाने पर जाकर तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने जांच की थी.  दवाखाने में संचालक देवेंद्र साहू बिना डिग्री और बिना अनुमति के इलाज करते रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके अलावा दवाखाने में एक्सपायरी दवाइयां बिकती पाई गई.

दवाखाना

By

Published : Jun 9, 2019, 9:28 AM IST

बलौदा बाजार : जिले में कई दिनों से झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई जारी है. जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए डिस्पेंसरी को सील कर दिया गया था. लेकिन इस निर्देश के बाद भी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर सील किया गया दवाखाना फिर से संचालित किया जा रहा था. ऐसे में यह कहा जा सकता है शासन-प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

बिना इजाजत झोला डॉक्टरों ने खोला सील, अधिकारी करेंगे जांच

दवाखाने में एक्सपायरी दवाइयों का विक्रय
14 मई को बलौदा बाजार के बिरजू साहू दवाखाने पर जाकर तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने जांच की थी. दवाखाने में संचालक देवेंद्र साहू बिना डिग्री और बिना अनुमति के इलाज करते रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके अलावा दवाखाने में एक्सपायरी दवाइयां बिकती पाई गई.

गर्म पानी में उबालकर सिरींज का इस्तेमाल
साथ ही साहू दवाखाने में मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए डिस्पोजेबल सीरींज की जगह गर्म पानी में उबालकर सिरींज का इस्तेमाल कर रहा था.

बिना दस्तावेज के डॉक्टर
वहीं दवाखाने में 12वीं पास स्टाफ मौजूद थे. किसी के पास कोई डिग्री नहीं थी. जिसके बाद जांच टीम ने दवाखाने को सील कर दिया. कार्रवाई के थोड़े दिनों बाद फिर से बिरजू साहू दवाखाना संचालित करने लगा.

CMHO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले पर जब सीएमएचओ योगेश शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि, आपके माध्यम से जानकारी मिली है. टीम इस मामले पर आगे की जांच कर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details