बलौदा बाजार: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की वारदात लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार के पलारी थाना में सामने आया है.
दरअसल कोसमन्दा निवासी अजय भारती ने फॉरेस्ट विभाग और रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है. बलौदा बाजार के रहने वाले युवक ओम प्रकाश टंडन और मिथलेश बंजारे नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों जीजा-साले हैं. दोनों युवा पढ़े-लिखे हैं और लगातार नौकरी की तलाश कर रहे थे. उनकी मुलाकात दो लोगों से हुई और उन्होंने नौकरी लगाने का वादा किया. इसके लिए आरोपियों ने एडवांस रुपए मांगे थे, इसके साथ ही समय-समय पर उन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा भी देते रहते थे.
वहीं एक साथी नरेंद्र कश्यप ने युवकों को इंटरव्यू के लिए बुलाने की बात कह कर खाते में 2 लाख 70 हजार रुपए डलवा लिए.