छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: फर्जी अधिकारी बन लिया इंटरव्यू, जानें कैसे फिल्मी अंदाज में की लाखों की ठगी - छत्तीसगढ़ की खबर

बलौदा बाजार के रहने वाले युवक ओम प्रकाश टंडन और मिथलेश बंजारे नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो गए हैं.

ठगी

By

Published : Apr 14, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Apr 14, 2019, 11:59 AM IST

बलौदा बाजार: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की वारदात लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार के पलारी थाना में सामने आया है.
दरअसल कोसमन्दा निवासी अजय भारती ने फॉरेस्ट विभाग और रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है. बलौदा बाजार के रहने वाले युवक ओम प्रकाश टंडन और मिथलेश बंजारे नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो गए हैं.

ठगी

बताया जा रहा है कि दोनों जीजा-साले हैं. दोनों युवा पढ़े-लिखे हैं और लगातार नौकरी की तलाश कर रहे थे. उनकी मुलाकात दो लोगों से हुई और उन्होंने नौकरी लगाने का वादा किया. इसके लिए आरोपियों ने एडवांस रुपए मांगे थे, इसके साथ ही समय-समय पर उन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा भी देते रहते थे.
वहीं एक साथी नरेंद्र कश्यप ने युवकों को इंटरव्यू के लिए बुलाने की बात कह कर खाते में 2 लाख 70 हजार रुपए डलवा लिए.

इसके बाद ओमप्रकाश शर्मा ने फर्जी अधिकारी बनकर फरवरी महीने में नया रायपुर के कल्याण भवन में दोनों का इंटरव्यू लिया और तत्काल फर्जी नियुक्ति पत्र का मैसेज व्हाट्सएप पर भेज दिया. उन्हें कहा गया कि बाकी की रकम मिलने पर ओरिजिनल कॉपी मिलेगी.

असल नियुक्त पत्र न मिलने पर हुआ शक
इतने पैसे देने के बाद भी युवकों को ओरिजिनल नियुक्ति पत्र नहीं मिला. तब प्रार्थी ने मोबाइल पर मिले जॉइनिंग लेटर की सत्यता जानने के लिए सरकारी दफ्तरों पर जाकर पता किया तब जाकर पता चला कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है.

पलारी थाना पुलिस ने प्रार्थियों की शिकायत पर धोखाधड़ी और 420 का केस दर्ज कर सभी आरोपी अजय भारती, नरेंद्र कश्यप ओमप्रकाश शर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 14, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details