छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा में 4 गर्भवती महिलाएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव, रायपुर AIIMS में भर्ती - छत्तीसगढ़ में कोरोना

भाटापारा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. चारों महिलाएं गर्भवती हैं. जानकारी के मुताबिक सभी भाटापारा विकासखंड के बाजारभांठा और पैशर गांव की महिलाएं हैं. भाटापारा स्वास्थ्य विभाग ने चारों महिलाओं को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेज दिया है.

four-pregnant-women-found-corona-positive
गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 26, 2020, 11:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:07 AM IST

बलौदाबाजार:कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है, लेकिन अब भी इस बीमारी से लोग खौफजदा हैं. हाल ही में भाटापारा में 4 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की पहचान हुई है. ये सभी महिलाएं गर्भवती हैं.

गर्भवती महिलाएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक, ये भाटापारा विकासखंड के बाजारभांठा और पैशर गांव की महिलाएं हैं. गर्भवती महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. भाटापारा स्वास्थ्य विभाग ने चारों महिलाओं को इलाज के लिए रायपुर AIIMS भेज दिया है.

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 89 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 647

बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 229

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, चारों महिलाओं को इलाज के लिए एम्स रायपुर में भर्ती करा दिया गया है. इन चारों मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 229 तक पहुंच गई है. इनमें से इलाज के बाद 183 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसमें शुक्रवार को स्वस्थ हुए 29 मरीज भी शामिल हैं. अब जिले में केवल 46 मरीजों का इलाज बलौदाबाजार और रायपुर के अस्पतालों में जारी है.

जांजगीर-चांपा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दुधमुंही बच्ची की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2,540 पार

बता दें कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 156 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 545 हो गई है. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है. रायपुर में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें पुरानी बस्ती के टीआई में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा उनके परिवार के 3 अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एम्स के 3 डॉक्टर और 2 पुलिस जवानों में भी कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details