कोरिया: कोरोना टीकाकरण में फैली भ्रांतियों को दूर करने पूर्व संसदीय सचिव और वर्तमान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री चम्पादेवी पावले ने अनोखी पहल की है. चम्पादेवी पावले गुरुवार को तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र जा पहुंची. पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने लोगों के बीच में ही वैक्सीन लगवाकर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन के प्रति फैली हुई भ्रम को दूर किया. साथ ही ग्रामीणों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.
मजदूरों के बीच जाकर चम्पादेवी पावले ने लगवाई कोरोना वैक्सीन पावले ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. इससे डरने की जरूरत नहीं बल्कि कोरोना का डर भगाने के लिए टीका लगाने की जरूरत है. सभी प्रदेशवासी अवश्य रूप से टीका लगवाएं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- 'छत्तीसगढ़ में 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी'
ग्रामीणों को जागरूक करने की जरुरत
बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए शहरों में जहां अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं ग्रामीण अंचलों में वैक्सीन पर भ्रांतिया फैली हुई है. जहां शिक्षित वर्ग टीकाकरण करवाकर सुरक्षित महसूस कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीणों को जागरूक भी नहीं किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण घरों से टीकाकरण के लिए निकलने का नाम नही ले रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों ने ही ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है.