बलौदाबाजार: नगर पंचायत टुंडरा और ग्राम पंचायत मोहतारा में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जिसमें लाखों रुपए की सागौन, शगुन और बीजा की लकड़ी जब्त की गई है.
वन विभाग की टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर लकड़ी मालिक से पूछताछ की है. DFO आलोक तिवारी ने बताया है कि 'तीनों आरोपी बढ़ई का काम करते हैं. आरोपियों के पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए की अवैध लकड़ी जब्त किया गया है. साथ ही और कई सामान भी बरामद किए हैं'.