बलौदाबाजार: भाटापारा शहर में दवाई की दुकानों पर खाद्य-औषधि विभाग ने छापा मार कर 150 बोतल प्रतिबंधित दवाई जब्त की है. लगातार इस इलाके से प्रतिबंधित दवाई को बेचने की खबरें आ रही थी. विभाग ने दवाइयों को टेस्ट के लिए लैब भेज दिया है.
खाद्य-औषधि विभाग ने मारा छापा दरअसल, लगातार आ रही शिकायतों को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग ने शहर के 3 दुकानों में छापा मारा है. यहां से पशुओं की प्रतिबंधित दवाई ऑक्सीटोसिन के 150 बोतल जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है इन दवाइयों का उपयोग अगर पशुओं पर किया जाए तो वह पशु के साथ ही इंसानी जिश्म के लिए भी हानिकारक होता है.
इन दुकानों पर पड़ा छापा
विभाग ने शहर के 3 दुकानों पर छापा मारा है. सती मंदीर के पास मौजूद अजय पशु आहार केन्द्र में छापामार कर 102 बोतल प्रतिबंधित दवाई जब्त की है. वहीं रामसागर पारा के दो किराने की दुकानों से भी 23 और 17 बोतल ऑक्सीटोसिन जब्त किया है. विभाग ने दवाओं की सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दी है.
दवा इस वजह से प्रतिबंधित
ये दवा पशुओं के सेहत के साथ ही इंसानों के लिए भी हानिकारक है. इस दवा को इंजेक्शन के तौर पर दूध देने वाले पशुओं को लगाया जाता है. इससे पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगती है. लेकिन ये दवा पशु के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है. साथ ही दूध पीने वाले व्यक्ति के लिए भी ये हानिकारक है. यही कारण है कि विभाग ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. दुकानदार अधिक लाभ के लालच में इसकी बिक्री करते हैं.