बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश में खाद्य विभाग की टीम ने लवन स्थित इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में छापेमार कार्रवाई की है. कार्यालय और गोदाम के आकस्मिक निरीक्षण में गैस सिलेंडर और रेगुलेटर के वितरण एवं स्टॉक में भारी गड़बड़ियां पाई गई. टीम ने प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेज दिया है.
जिले में गैस सिलेंडरों की अवैध बिक्री, परिवहन और भंडारण की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही है. कलेक्टर ने शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश खाद्य विभाग को दिए हैं. इस सिलसिले में खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव के नेतृत्व में खाद्य अधिकारियों की टीम ने लवन के इंडेन गैस एजेंसी में बीते दिनों दबिश दी. उपभोक्ताओं और एजेंसी के कर्मचारियों की मौजूदगी में विस्तृत जांच की गई.