बलौदाबाजार: बारिश और रक्षाबंधन के मौके पर साफ-सफाई और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर दुकान का निरीक्षण किया.
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और नियंत्रक खाद्य प्रशासन विभाग सत्यनारायण राठौर ने यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने छोटी-बड़ी सभी मिठाई के दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करने के आदेश दिया है.
उमेश वर्मा के नेतृत्व में की गई जांच
जिले के सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में कसडोल के मुख्य स्थित रामेश्वर स्वीट्स में जांच की गई. विभाग की टीम ने बहुत गहनता और बारीकी से जांच की. जांच के दौरान समोसे में अखाद्य रंग मिलाने का मामला सामने आया. जिसके बाद टीम ने सभी समोसे को नष्ट कराया.