बलौदाबाजार-भाटापारा: सिमगा ब्लॉक जनपद पंचायत के सामने CEO रूपेश पांडे को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर भीमसेना के 4 सदस्य अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. बता दें कि CEO रूपेश पांडे पर सोशल मीडिया में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने का आरोप है. मामले में एक FIR भी दर्ज हुई है. इसी मामले में भीमराव अंबेडकर के कुछ अनुयायी CEO के निलंबन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
बता दें कि जनपद पंचायत CEO ने सोशल मीडिया में डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. मामला उजागर होने के बाद से बाबा साहेब समर्थकों में काफी गुस्सा भरा हुआ है. बाबा साहेब के अनुयायी खेमराज घितोड़े ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिमगा और प्रदेश के अन्य थानों में CEO के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद से CEO रूपेश फरार चल रहे हैं. उसे हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत भी दे दी है.