छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10वीं की ओपन परीक्षा में 3 छात्रों से मोबाइल जब्त, जमकर लगी क्लास

दसवीं की ओपन परीक्षा के पहले दिन उड़नदस्ता की टीम ने निरीक्षण कर 3 परीक्षार्थियों के मोबाइल जब्त किए हैं

By

Published : Mar 24, 2019, 3:43 PM IST

परीक्षार्थी

बलौदाबाजार: जिले के शासकीय चक्रपाणी हॉयर सेकंडरी स्कूल में दसवीं की ओपन परीक्षा चल रही है. परीक्षा के पहले दिन उड़नदस्ता की टीम ने निरीक्षण कर 3 परीक्षार्थियों के मोबाइल जब्त किए हैं. वहीं कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह केंद्र अध्यक्ष और परीक्षा निरीक्षक पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वीडियो


उड़नदस्ता दल में शामिल नायाब तहसीलदार अंजली शर्मा ने बताया कि सुबह होम साइंस विषय की परीक्षा के दौरान ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया की परीक्षार्थियों की जांच करना केंद्र अध्यक्ष और परीक्षा निरीक्षकों की जिम्मेदारी थी, जिसका पालन नहीं किया गया.


इस लापरवाही के लिए उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वाले केंद्र अध्यक्ष और परीक्षा निरीक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details