छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भटगांव में SBI एटीएम से निकले पांच-पांच सौ के नकली नोट ! - दबाने की कोशिश

SBI के एटीएम से पांच-पांच सौ के छोट-बड़े नोट निकले हैं, शिकायत करने पर अफसरों ने ग्राहक को खुद ही नोट बदलकर दे दिया.

भटगांव में SBI एटीएम से निकले नकली नोट

By

Published : Jul 5, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 3:50 PM IST

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ के भटगांव इलाके के एटीएम से 500-500 रुपये के छोटे-बड़े नोट निकले हैं, जब ग्राहक ने नोट के नकली होने की आशंका जताई तब SBI की भटगांव ब्रांच में मौजूद अफसरों ने खुद से ही नोट बदलकर मामले को दबाने की कोशिश की.

भटगांव में SBI एटीएम से निकले नकली नोट

बता दें कि एक युवक ने भटगांव में मौजूद SBI एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले थे, लेकिन उस एटीएम से पांच-पांच सौ के छोटे बड़े नोट निकले. इससे परेशान युवक बैंक से संपर्क किया, जिसके बाद अफसरों ने बिना बैंक खुले ही नोटों को बदल दिया.

पढ़ें: भाटापारा:लिफ्ट लेना बन गया मौत का कारण, इस तरह खींच ले गया काल

बैंक ने मामले को दबाया
मामले में युवक ने ब्रांच से जानकारी लेनी चाही, लेकिन नकली नोट के मामले को भटगांव एसबीआई ब्रांच ने दबाने की कोशिश की.

Last Updated : Jul 5, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details