बलौदाबाजार:सरसींवा से रायपुर जा रही ट्रक में रविवार की सुबह आग लग गई. रास्ते में मौजूद ग्रामीणों ने जब ये देखा तो ट्रक चालक को आवाज देकर रुकवाया. इसके बाद ग्रामीणों और ट्रक चालक ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बलौदाबाजार: चलती ट्रक में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू - चलती ट्रक में आग
जिले में एक बड़ा हादसा टल गया. रायपुर जा रही चलती ट्रक में आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग में काबू पा लिया गया.
दरअसल, बिसनपुर में किसी किसान ने धान की मिंजाई के लिए रोड पर धान डालकर रखा था. जिससे धान का एक गुच्छा ट्रक में फंस गया. धान फंसने से ट्रक के नीचे वायर में शॉट सर्किट हो गया जिससे ट्रक में आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बूझाने के दौरान ट्रक चालक का हाथ और सिर जल गया.
प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत
क्षेत्र में लगातार किसान धान मिंजाई की सहूलियत को देखते हुए रोड में धान डाल देते हैं. जिससे आने-जाने वाले गाड़ियों से उनका धान मिंजाई हो जाती है. लेकिन इसके चलते एक ट्रक में आग लग गई. ग्रामीणों के मदद से बड़ा हादसा टल गया. प्रशासन को ऐसी घटनाओं की ओर ध्यान देना चाहिए. ताकि किसान के सहूलियत के चलते कोई बड़ा हादसा न हो.