छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BHATAPARA NEWS: 40 साल पुरानी जोगीदास किराना स्टोर्स में लगी भीषण आग, 20 लाख का सामान खाक - भाटापारा में आग लगने से 20 लाख का सामान खाक

भाटापारा के सबसे पुरानी किराना दुकान जोगीदास स्टोर्स में लगी भीषण आग (Massive fire in Jogidas stores) से 20 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटें पड़ोस में कपड़ा और ज्वेलरी का दुकान में भी फैल गई थी. रास्ता संकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी. भाटापारा नगर पालिका कर्मचारी समेत अन्य लोगों ने टैंकर से आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि लोग आग पर काबू पाने मे नाकाम रहे और दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा (Bhatapara MLA Shivratan Sharma) और भाटापारा नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी (Bhatapara Municipality Officer Ashish Tiwari) भी मौके पर पहुंचे.

Jogidas stores shop in Bahatapara
40 साल पुरानी जोगीदास किराना स्टोर्स में लगी भीषण आग

By

Published : Jun 2, 2021, 7:10 PM IST

बलौदाबाजार:भाटापारा के गोविंद चौक सदर बाजार स्थित 40 साल पुरानी जोगीदास किराना स्टोर्स में मंगलवार रात आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. रास्ता संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी. भाटापारा नगर पालिका कर्मचारी समेत अन्य लोगों ने टैंकर से आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि लोग आग पर काबू पाने मे नाकाम रहे और दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग से 20 लाख रुपए से ज्यादा नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

5 से 6 घंटे तक जलते रही दुकान

प्रत्यक्षदर्शियों को मुताबिक रात लगभग 9 बजे दुकान से धुंआ निकलना शुरू हुआ था. रास्ता संकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी दुकान तक नहीं पहुंच सकी. भाटापारा नगर पालिका कर्मचारी समेत अन्य लोगों ने टैंकर से आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि लोग आग पर काबू पाने मे नाकाम रहे. लगभग 5 से 6 घंटे तक दुकान में रखा सामान जलता रहा. आग लगने की सूचना पर भाटापारा शहर थाना पुलिस बल, भाटापारा नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी, विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व नगर पालिका अधिकारी बसंत भृगू पहुंचे. सभी आग काबू करने में जुटे रहे.

बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

30-40 लाख रुपए का हुआ होगा नुकसान: विधायक

भाटापारा नगर पालिका पुर्व अध्यक्ष बसंत भृगु ने बताया कि आग बहुत भीषण थी. आग से 30 से 40 लाख का नुकसान होनी की आशंका है. वहीं भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह नगर की सबसे पुरानी किराना की दुकान है. शहर थाना के एसआई हितेश जंघेल ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां आ गई थीं, लेकिन रास्ता संंकरा होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details