बलौदाबाजार: पवनी के लुकापारा खार के खेतों में शनिवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग कई एकड़ के खेत में फैल गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
खेत में लगी भीषण आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू - आग पर काबू
बलौदाबाजार के पवनी के लुकापारा खार के खेतों भीषण आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
खेत में लगी भीषण आग
आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, वहीं बिसनपुर के सरपंच प्रतिनिधि जगजीवन ने बताया कि उसे ग्रामीणों से सूचना मिली थी खेत के पैरावट में आग लगी है. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन आग तीन खेतों के पैरावट को नष्ट कर चुकी थी, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तार के टूटने और उसकी चिंगारी से पैरावट में आग लगी. जिस के बाद यह खेतों में फैल गई. समय रहते आग को बुझा लिया गया नहीं तो और तबाही हो सकती थी.
Last Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST