छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुरगांव और भवानीपुर के धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी, 4 के खिलाफ मामला दर्ज - baloda bazar

बलौदाबाजार के धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला प्रशासन हरकत में है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने नोडल अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी की आशंका होने पर दोनों खरीदी केंद्र की जांच कराई. जिसके बाद इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

FIR registered against two in-charge in baloda bazar
धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Dec 14, 2019, 1:56 PM IST

बलौदा बाजार: जिले के पुरगांव और भवानीपुर धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ शुक्रवार की रात को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीथू कमल ने नोडल अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी की आशंका होने पर दोनों खरीदी केंद्र की जांच कराई. जांच के दौरान भौतिक सत्यापन किए जाने पर स्टॉक में ज्यादा मात्रा में धान संग्रहित पाया गया. इसके साथ ही अन्य गड़बड़िया भी सामने आई.

सहकारिता विभाग के उप पंजीयक और खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पलारी विकासखण्ड के भवानीपुर खरीदी केन्द्र में एक हजार 26 कट्टा मौजूद रिकॉर्ड से ज्यादा धान की मात्रा पकड़ी गई. जिसका वजन 410 क्विंटल था. इसके साथ ही केन्द्र में 2 हजार 905 नग बारदाना कम पाया गया.

फड़ प्रभारी अमित कुमार आजाद और हमाल मुकद्दम सुशील कुमार निषाद के खिलाफ थाने में देर रात एफआईआर दर्ज की गई है. इस प्रकार पुरगांव में अव्यवस्था के लिए दोषी फड़ प्रभारी मयाराम साहू और कम्प्यूटर ऑपरेटर पुरूषोत्तम साहू के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details