ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balodabazar Latest News: बलौदाबाजार जिले के 3 बड़े सीमेंट संयंत्रों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस - श्री सीमेंट

Balodabazar Latest News खदानों से खनिज का उत्पादन नहीं करने पर अनुबंध का उल्लंघन करने वाले तीन सीमेंट संयंत्र प्रशासन की रडार पर आए हैं. इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाते हुए बुधवार को कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है.

Balodabazar Latest News
सीमेंट संयंत्रों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 11:31 PM IST

सीमेंट संयंत्रों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्रों में तीन सीमेंट कंपनियों पर बड़ा जुर्माना लगाने और वसूली के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को नोटिस जारी किया है. एमडीपीए के अनुसार खदानों से खनिज का उत्पादन नहीं कर अनुबंध का उल्लंघन करने के कारण अल्टाटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और न्युवोको सीमेंट को यह नोटिस जारी किया गया है.


अनुबंध का उल्लंघन करने पर लगा है जुर्माना:यह पूरा मामला अल्ट्राटेक सीमेंट रावन, श्री सीमेंट लिमिटेड और न्यूवोको विस्टास कार्पोरेशन कंपनी ने खान विकास एवं उत्पादन अनुबंध (एमडीपीए) का उल्लंघन किया है. खनिज विभाग की माने तो अल्ट्राटेक सीमेंट रावन को गुमा-1 में 157.122 हेक्टेयर भूमि खदान के लिए दी गई थी. इस पर 24 करोड़ 10 लाख 56 हजार 97 रुपए की वसूली के लिए 10 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था. जिसे कंपनी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. हाईकोर्ट से आदेश आने के बाद जिला प्रशासन ने वसूली का आदेश जारी किया है.

बलौदा बाजार: सीमेंट संयंत्र में हॉट गैस डक्ट के संचालन पर प्रतिबंध, हुआ था ये बड़ा हादसा
Balodabazar Bhatapara: सीमेंट प्लांट में किलन से गिरकर इंजीनियर की मौत
बलौदा बाजारः सीमेंट प्लांट की लापरवाही से गिरा जलस्तर, पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग


3 करोड़ से ज्यादा वसूली करने के निर्देश:इसी तरह श्री सीमेंट लिमिटेड को करही चंडी खपराडीह में खदान के लिए 225.719 हेक्टेयर स्वीकृति दी गई थी. 3 करोड़ 41 लाख 23 हज़ार 250 रुपए की वसूली का आदेश आज जारी किया गया. न्यूवोको विस्टास कार्पोरेशन को 294.160 हेक्टेयर खदान के लिए दिया गया था. कंपनी ने एमडीपीए की कंडीका 4.3.2 के अनुसार उत्पादन में कमी की मात्रा पर रॉयल्टी, डीएफएफ, टीसीएस, और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं पर्यावरण उपकर सहित 2 करोड़ 11 लाख 61 हजार, 294 रुपए जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

जिले की तीन सीमेंट कंपनियों पर बड़ा जुर्माना लगाने और वसूली के लिए कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है. इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे ने बताया कि नोटिस पर तीनों कंपनियों को 7 दिन में जवाब देना होगा. अगर समाधानकारक जवाब नहीं मिला तो पट्टाधारी कंपनियों द्वारा जमा की गई प्रतिभूति राशि से इस जुर्माना को वसूल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details