छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: अपनी बेगुनाही का सबूत देता रहा शिक्षक, फिर भी SDM ने की बदसलूकी

शिक्षक की शिकायत करने पर एसडीएम ने शिक्षक पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर शिक्षक संघ और एसडीएम के बीच कहासुनी हुई. मामला तूल पकड़ने पर एसडीएम ने सबके सामने मांगी माफी.

शिक्षक संघ

By

Published : Jun 28, 2019, 1:29 PM IST

बलौदाबाजार:जिले के कसडोल तहसील कार्यालय में शिक्षक संघ और एसडीएम के बीच कहासुनी मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामला गुरुवार दोपहर का है, जब एसडीएम प्रकाशसिंह राजपूत गिधौरी हाईस्कूल में जाति-निवास प्रमाण पत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान एक शिक्षक ने नए जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायत की. इस पर एसडीएम परेशानी को दूर करने की बजाय शिक्षक पर ही बरस पड़े.

अपनी बेगुनाही का सबूत देता रहा शिक्षक, फिर भी SDM ने किया अभद्र व्यवहार

शिक्षक की शिकायत करने पर एसडीएम ने शिक्षक पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगा दिया. साथ ही जेल में डालने की बात भी कहते हुए उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर निकल गए, तभी शिक्षक ने अपने अधिकारियों और शिक्षक संघ को फोन लगाना चाहा, तो एसडीएम ने उसका मोबाइल छीन लिया. शिक्षक रास्तेभर अपने बेकसूर होने की बात कहता रहा, लेकिन एसडीएम नहीं माने.

पढ़ें- रायपुर : तीसरे दिन भी जारी है जूडा की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं ठप

शिक्षक ने अपने संघ को सुनाई आपबीती

जब एसडीएम को अपनी गलती और शिक्षक के शराब नहीं पीने का एहसास हुआ, तो उन्होंने शिक्षक को बीच रास्ते में ही छोड़कर कसडोल चले गए. बाद में पीड़ित शिक्षक प्रमोद साहू ने कसडोल ब्लॉक के तमाम शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को आपबीती सुनाई.

एसडीएम ने सभी से माफी मांगी

नाराज शिक्षकों ने SDM कार्यालय के सामने घंटों धरना दिया. शिक्षक बार-बार एसडीएम को बाहर बुलाने की बात कह रहे थे, लेकिन काफी देर तक अधिकारी बाहर नहीं आए, जिसके बाद एसडीएम कार्यालय के बाहर पुलिस बल को भी बुलाया गया. शिक्षकों ने एसडीएम को खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद एसडीएम ने सभी से माफी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details