बलौदाबाजार : नगर पंचायत भटगांव थाने से महज 400 मीटर दूर बिलिभर्स चर्च के पास मोटरसाइकिल और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार 6 वर्ष की मासूम बच्ची के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं बच्ची के पिता भी घायल हैं.
घटना की सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.