छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तकनीकी खराबी का दंश झेल रहा किसान, कर्ज चुकाने के बाद भी नहीं मिला रहा लोन

एक किसान ने ग्रामीण बैंक के भटगांव शाखा से 80 हजार रुपए का कर्ज केसीसी के माध्यम से 2016 में लिया था, लेकिन कर्ज चुका देने के बाद भी किसान को कृषि के लिए लोन नहीं मिल रहा है.

तकनीकी खराबी का दंश झेल रहा किसान

By

Published : Sep 13, 2019, 2:00 AM IST

बलौदा बाजार:छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है और बाकायदा कर्ज माफी त्यौहार का आयोजन कर किसानों को कर्ज माफी का प्रमाणपत्र भी बांटा है, लेकिन दूसरी ओर जिले के भटगांव नगर के किसान धरम प्रकाश चंद्रा को कर्ज के लिए ग्रामीण बैंक शाखा भटगांव का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

तकनीकी खराबी का दंश झेल रहा किसान

किसान ने बताया कि 80 हजार रुपए का कर्ज केसीसी के माध्यम से 2016 में लिया था, लेकिन कर्ज चुका देने के बाद भी आज तक किसान की पर्ची को बैंक ने बंधक बना रखा है, जिससे किसान को दोबारा कर्ज नहीं मिल पा रहा है और किसान के सामने खेती करने की समस्या खड़ी हो गई है.

बैंक प्रबंधक से मिला आश्वासन
ग्रामीण बैंक प्रबंधक योगेश मण्डावी ने मामले में बताया कि, बंधक मेरे द्वारा हटाया जा रहा है, लेकिन बंधक किसान कि खसरे में भूमि स्वामी का नाम नहीं होने से भुइयां पोर्टल से नहीं हट रहा है, जिसके कारण किसान को दोबारा लोन लेने में दिक्कत आ रही है. मामले में NIC को मेल किया गया है. आगे की कार्रवाई वहीं से होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details