बलौदाबाजार: जिले के लवन क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में बिजली बिल की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने कलेक्टर से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन समय सीमा की मीटिंग होने की वजह से उनकी मुलाकात कलेक्टर से नहीं हो पाई.
बलौदाबाजार : बिजली बिल से परेशान किसान, कलेक्टर से लगाई माफ करने की गुहार - बलौदाबाजार किसान
जिले के लवन क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.
बिजली की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
किसानों ने बताया कि किसी कार्य के लिए शासन के निर्देश अनुसार 5HP के बिजली कनेक्शन के लिए कोई भी बिल नहीं लिया जाएगा, लेकिन बलौदाबाजार के लवन DC के अंतर्गत ग्राम कोयदा में हर किसान को 8 से 15 हजार रुपए तक का बिल दिया गया है. जिसे लेकर किसान परेशान हैं.
किसानों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अकाल पड़ने के कारण वह पहले से परेशान थे. अब बिजली के बिल से उन्हें और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Dec 17, 2019, 11:51 PM IST