बलौदाबाजार: धान खरीदी नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने बलौदाबाजार सरसीवां मुख्यमार्ग के टुंडरी गांव में चक्काजाम किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अश्वनी चंद्रा और बिलाईगढ़ पुलिस ने किसानों को समझाइस देकर धान खरीदी केंद्र को तत्काल चालू करने का आश्वासन दिया. इसके बाद चक्काजाम खुला.
किसानों ने बताया कि, 'उनको रोज बुलाया जा रहा है, लेकिन उनकी धान खरीदी और टोकन कटाई का काम नहीं हो पा रहा है. इससे आक्रोशित होकर उन्होंने चक्काजाम किया. किसानों ने ये आरोप भी लगाया है कि टोकन काटने वाले कर्मचारी पैसा का लेन-देन करके कई किसानों का काम जल्दी कर दे रहे हैं और पैसा नहीं देने पर बाकी किसानो को टोकन कटाने के लिए भटक रहे हैं'.
खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाएं